छत्तीसगढ़ के बीपीएल हुये लखपति
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के हजारों बीपीएल अब लखपति बन गये हैं. सरकारी आकड़ों के अनुसार करीब 14 हजार खातों में औसतन करीब 3 लाख रुपये जमा कराये गये हैं. इसका श्रेय जाता है मोदी सरकार के नोटबंदी तथा जनधन योजना को. नोटबंदी के बाद छत्तीसगढ़ के जनधन खातें जो गरीबों के लिये मोदी सरकार ने खुलवायें हैं में चार हफ्तों में ही 428 करोड़ रुपये जमा हुये हैं. अब जनधन खातों में किसने पैसे जमा कराये हैं यह गहन जांच का विषय है.
विनोबा भावे ने कहा था ‘सबै भूमि घोपाल की’ ठीक उसी तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि गरीब के खाते में जो पैसा डाला जा रहा है वह गरीब का हो जायेगा.
‘गरीब के खाते का पैसा गरीब का’
छत्तीसगढ़ के जनधन खातों की स्थिति-
* चार हफ्तों में कुल 428 करोड़ रुपये जमा हुये हैं.
* पहले दो हफ्तों में इन खातों में 402 करोड़, तीसरे हफ्तें में 21 करोड़ तथा चौथे हफ्तें में 5 करोड़ जमा कराये गये हैं.
* 7 दिसंबर की स्थिति में राज्य में 1 करोड़ 19 लाख 39 हजार 534 जनधन खातें है.
* 9 नवंबर को यही संख्या 1 करोड़ 18 लाख 48 हजार 318 की थी.
* पिछले एक माह में खोले गये ज्यादातर खातें शहरी क्षेत्रों में खोले गये हैं.
* नोटबंदी के बाद 91 हजार 216 नये खातें खोले गये हैं.
* इनमें से 59 हजार 322 खातें शहरों में खोले गये हैं.
* नोटबंदी के पहले जनधन खातों में 14 सौ 18 करोड़ 89 लाख रुपये थे.
* अब यह बढ़कर 18 सौ 47 करोड़ 18 लाख रुपये के हो गये हैं.
* पहले दो हफ्तों में शून्य बैलेंस वाले 14 हजार से ज्यादा खातों में 402 करोड़ रुपये जमा कराये गये हैं.
इस तरह से मोटे तौर पर इन 14 हजार जनधन खातों में औसतन 2.8 लाख रुपये जमा कराये गये हैं. जाहिर है कि ये बीपीएल अब लखपति की श्रेणी में आ गये हैं.