महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत
मुंबई | डेस्क : 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा गठबंधन की वापसी नजडर आ रही है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की ज़रूरत होगी.
दोपहर बाद तक के आंकड़ों के अनुसार भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. उसके गठबंधन में शामिल एकनाथ शिंदे की शिव सेना और तीसरे स्थान पर अजित पवार की एनसीपी है. इस तरह महायुति पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रहा है.
इस अवसर पर एकनाथ शिंदे ने कहा, “आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है. मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा. मैं अपनी लाडली बहनों, लाडले किसानों और सभी वर्गों को धन्यवाद देता हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “महायुति ने जो काम किया है, जनता ने उस पर वोट दिया है, इसलिए महायुति को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई.”
मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस सवाल के जवाब में एकनाथ शिंदे ने कहा, “पहले अंतिम आंकड़े आने दीजिए. उसके बाद तीनों पार्टियों के प्रमुख लोग बैठेंगे. जैसे हमने साथ में चुनाव लड़ा, वैसे ही साथ बैठकर ये फैसला भी करेंगे.”