ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ चुनाव 2023ताज़ा खबररायपुर

सुनील सोनी ने जीता रायपुर दक्षिण

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर दक्षिण में हुए उपचुनाव में शहर के पूर्व महापौर और पूर्व सांसद सुनील सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को 46 हज़ार से भी अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया है. सुनील सोनी को कुल 89,220 वोट मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 43,053 वोट मिल पाए.

कांग्रेस उम्मीदवार को जितने वोट मिले, उससे कहीं अधिक 46,167 मतों के अंतर से सुनील सोनी ने जीत हासिल की है.

शनिवार की सुबह मतगणना के साथ ही, सुनील सोनी की बढ़त नज़र आने लगी थी. जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ता गया, दोनों नेताओं के बीच, वोटों का फासला भी बढ़ने लगा.

हालत ये हुई कि कांग्रेस प्रत्याशी जिस सुंदरनगर मुहल्ले से हैं, वहां भी वे भाजपा से पीछे रहे. नगर निगम में सभापति रहे प्रमोद दुबे के इलाके में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.

रायपुर दक्षिण भाजपा की परंपरागत सीट रही है और पिछले 30 सालों से इस सीट पर भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल चुनाव जीतते रहे हैं. उनके लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हुई थी.

दक्षिण उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद सुनील सोनी ने कहा कि जनता का भरोसा भाजपा पर दिखा है. हमने विकास के नाम पर चुनाव लड़ा है. जनता ने एक बार फिर भाजपा पर विश्वास किया और आशीर्वाद दिया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर और भ्रम फैलाकर राजनीति करती है. इसका जवाब जनता ने दे दिया है. अब हम दक्षिण विधानसभा को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाएंगे.

इस उप चुनाव के प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा यह जीत भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत है. एक बार फिर दक्षिण की जनता ने विश्वास को चुना है, विकास को चुना है. इस चुनाव में कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने भी काफी मेहनत की है. परिणाम अब सभी के सामने है.

error: Content is protected !!