भाजपा गुंडागर्दी कर रही- केजरीवाल
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: केजरीवाल ने आरोप लगाया भाजपा गुंडागर्दी कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली पुलिस के पीछे छुपकर गुंडागर्दी कर रही है. उन्होंने कहा जैसे अन्ना आंदोलन के समय कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस के पीछे छुपकर गुंडागर्दी की थी.
गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कुछ समय के लिये हिरासत में ले लिया गया था. दिल्ली में बुधवार को पूर्व सैनिक रामकिशन की वन रैंक वन पेंशन की मांग पर कथित आत्महत्या के बाद राजनीतिक माहौल गरम हो गया था.
केजरीवाल ने ट्वीट किया है.
History repeats. अन्ना के टाइम कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस के पीछे छुपकर गुंडागर्दी की। अब भाजपा दिल्ली पुलिस के पीछे छुपकर गुंडागर्दी कर रही https://t.co/MHklpsLMJY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 3 नवंबर 2016
भाजपा द्वारा राजनीति करने के आरोप लगाये जाने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट करके जवाब दिया है हम सैनिकों को हक दिलाने की राजनीति कर रहें हैं, भाजपा सैनिकों के हक छीनने की राजनीति कर रही है.
भाजपा-ये लोग राजनीति कर रहे
हाँ हम राजनीति कर रहे
हम सैनिकों को हक़ दिलाने की राजनीति कर रहे
भाजपा सैनिकों के हक़ छीनने की राजनीति कर रही
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 3 नवंबर 2016
उधर, फिल्मकार विनोद कापरी ने ट्वीट करके कहा है आजाद भारत में पहली बार हो रहा है जब कोई मुख्यमंत्री अपने ही राज्य में हिरासत में ले लिया गया हो.
ये संभवत आज़ाद भारत में पहली बार हो रहा होगा कि जब कोई मुख्यमंत्री अपने ही राज्य में हिरासत में ले लिया गया हो !!!
— Vinod Kapri (@vinodkapri) 2 नवंबर 2016
केजरीवाल ने एएनआई न्यूज को बताया कि जो अहंकार कांग्रेस को ले डूबा था, इनको भी ले डूबेगा.
गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूर्व सैनिक राम किशन के गांव पहुंचकर उसकी अंतिम यात्रा में शामिल हुये. गुरुवार को ही तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन भी राम किशन के गांव पहुंचे.
हरियाणा सरकार ने मृतक पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल के परिवार को 10 लाख रुपयों की सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है.