पास-पड़ोसराष्ट्र

भाजपा और कांग्रेस दोनो ने कराए दंगे: नीतीश

पटना | एजेंसी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वर्ष 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों तथा वर्ष 1989 में बिहार के भागलपुर में हुए दंगों के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया और गुजरात में वर्ष 2002 में हुए दंगों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस तरह के दंगों पर सभी को शर्म आती है और सभी का सिर शर्म से झुक जाता है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि भाजपा और कांग्रेस इन दंगों से मुंह नहीं फेर सकती.

पत्रकारों द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के बीच अगले चुनाव में सीटों के तालमेल के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दोनों दलों का मन मिलता है, स्वभाव एक है और विचार मिलता है. इस कारण यह गठबंधन स्वाभाविक है. जब यह गठबंधन नहीं होता तब आश्चर्य की बात थी.

नीतीश ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में राजद पूर्व से ही है. उन्होंने संप्रग की सरकार की नीति के कारण देश की महंगाई बढ़ने की बात कहते हुए कहा कि इस सरकार के दौरान भ्रष्टाचार भी बढ़ा है.

error: Content is protected !!