हथियार फैक्ट्री का भांडाफोड़
बीजापुर | संवाददाता: बीजापुर जिले के इतावर गांव में पुलिस ने नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री के भांडाफोड़ का दावा किया है.
धुर नक्सली इलाके गंगालूर से 25 किलोमीटर दूर स्थित इस इलाके में स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने छापा मार कर काफी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री, इजीनियरिंग की अंग्रेजी-तेलुगु भाषा की किताबें जप्त करने की बात की है.
बीजापुर के एएसपी अशोक सिंह ने इस हथियार फैकट्री पर छापेमारी की और हथियार बनाने की सामग्री समेत तैयार हथियारों की प्राप्ति होने की पुष्टि की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके की पुलिस को खुफिया जानकारी प्राप्त हुई थी कि इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है जिसके बाद बीजापुर पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिल कर सर्चिंग अभियान चलाया है.
इसी सर्च अभियान के दौरान पुलिस पार्टी को जिले के गंगालूर से दूर इतावर गांव में एक सूने क्षेत्र में नक्सलियों की हथियार बनाने की फैक्ट्री प्राप्त हुई है. इस फैक्ट्री से 3 बंदूकों, 2 पॉकेट लांचरों, डेटोनेटर जैसे हथियारों के अलावा मैगज़ीन, मोटार्र, नट बोल्ट पार्ट्स और इंजीनियरिंग की की किताब मिली है जिनमें हथियार बनाने की पूरी जानकारी दी गई है.
माना जा रहा है कि आस-पास के इलाकों में कई नक्सली मौजूद हो सकते हैं जिसके लिए पुलिस तलाशी अभियान तेज कर रही है