पास-पड़ोस

बिहार चुनाव: भाजपा ने मानी हार

नई दिल्ली | एजेंसी: भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में महागठबंधन से पिछड़ने के बाद अपनी हार मान ली है. पार्टी ने हालांकि महागठबंधन के सामाजिक समीकरण के गुना-गणित को उसके आगे निकलने का मुख्य कारक बताया.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, “भाजपा सिर्फ गठबंधन समीकरण की वजह से पिछड़ गई.”

वहीं, भाजपा के उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा, “हम लोगों के मन को समझने में नाकाम रहे. हमें हमारी चुनावी रणनीति बदलनी होगी.”

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा सीटों के परिणामों के लिए रविवार सुबह शुरू हुई मतगणना के शुरुआती रुझानों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला महागठबंधन आगे निकल गया है. भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को पीछे छोड़ नीतीश कुमार का जनता दल युनाइटेड और इसके सहयोगी दल-राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस आगे निकल गए हैं.

पटना में जदयू नेता पवन वर्मा ने कहा, “महागठबंधन जीत की ओर बढ़ गया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह के लिए हार है.”

उन्होंने कहा, “हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.”

मतगणना केंद्रों से मिल रहे रुझानों के अनुसार, महागठबंधन के उम्मीदवार 115 सीटों पर आगे चल रहे हैं और भाजपा के गठबंधन वाले उम्मीदवार 93 सीटों पर आगे हैं. छोटे दल सात सीटों पर आगे हैं.(समय 11.28)

Partywise Trends & Result

error: Content is protected !!