भाजपा सरकार में सवाल उठाना अपराध- बघेल
जगदलपुर । संवाददाता: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में सरकार पर सवाल उठाने वाले को चुप करा दिया जाता है.यहां तक कि उनकी हत्या कर दी जाती है.
रविवार को जगदलपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एनएसयूआई द्वारा आयोजित “युवा मन चो गोठ” कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बघेल ने कहा कि बीजेपी सरकार में सवाल पूछना अपराध है. सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ सवाल पूछने पर डराया जाता है.
उन्होंने कहा कि सवाल उठाने पर ईडी के छापे मारे जाते हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर दिखाए जाने पर पत्रकार की जान ले ली जाती है.
कवासी लखमा के सवाल पूछने पर ईडी का पड़ा छापा
राज्य सरकार को आड़े हाथो लेते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर में इन दिनो तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं और इन घटनाओं को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने सरकार से सवाल पूछा था. इसके बाद बौखलाई सरकार ईडी का सहारा लेने लगी.
बघेल ने कहा कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने विधानसभा सत्र के दौरान सवाल उठाया था कि नारायणपुर के ओरछा में मौजूद बॉयज हॉस्टल में पढ़ने वाले बच्चे टॉयलेट में सो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सुकमा जिले में पोटाकेबिन में पढ़ने वाले बच्चों को भोजन नहीं मिल रहा है, जिसके चलते एक बच्चे की मौत हो गयी है.
बघेल ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार को लेकर सरकार से सवाल पूछा कि आचार संहिता के दौरान बिना टेंडर हुए कैसे पुल पुलिया का निर्माण करा दिया गया. इन सवालों को जब विधानसभा में उठाया गया तो उन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ तो कीई कार्यवाई नहीं हुई, लेकिन कवासी लखमा के घर में ईडी का छापा जरूर पड़ गया.
सवाल उठाने वाले पत्रकार को भी मार डाला
भूपेश बघेल ने कहा कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने भी सवाल उठाया था कि बीजापुर जिले के गंगालूर से मिरतुर तक बनी सड़क भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई है.
सड़क पूरी तरह से बनी नहीं बल्कि अधूरी है और 90 प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया गया. इसके बाद स्थिति यह हुई कि सच्चाई दिखाने वाले पत्रकार का हमेशा के लिए मुंह बंद कर दिया गया.
बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से डरना नहीं है. ये डराते हैं, धमकाते हैं पर इस डर से निकलना होगा और जनता की आवाज़ बननी होगी.
जगदलपुर में एनएसयूआई छात्र संगठन के द्वारा “युवा मन चो गोठ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा शामिल हुए.
भाजपा से मिली ठेकेदार को ताकत
पत्रकारों से बातचीत में भूपेश बघेल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सुरेश चंद्राकर जब कांग्रेस पार्टी में था तो किसी पत्रकार की हत्या नहीं की. जैसे ही भाजपा में शामिल होता है और 15 दिन पहले मुख्यमंत्री निवास से होकर आने के बाद उसे हिम्मत मिली और उसने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी.
पूर्व सीएम बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के संरक्षण में ही एक पत्रकार की हत्या करने की ताकत ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को मिली है. भाजपा सरकार पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत पर राजनीतिक रोटी सेक रही है. पत्रकार की हत्या के बाद राज्य सरकार ने हत्या के आरोपी सुरेश चंद्राकर के अवैध निर्माण को तो तोड़ दिया लेकिन उन अधिकारियों को बख्श दिया, जिसने गलत बिलिंग की. सड़क पूरी तरह से बना नहीं और 90% भुगतान कर दिया. ऐसे अधिकारी पर जांच बैठानी थी और जेल के अंदर भेजना था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया.
भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा कि आखिर उस ठेकेदार की हिम्मत कैसे हुई कि वह पत्रकार की हत्या कर दे. निश्चित रूप से सत्ता का वरदहस्त रहा है. इस कारण आरोपी सुरेश चंद्राकर इतना दुस्साहस कर पाया.