बहरीन ने दाना माझी को दी आर्थिक मदद
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस ख़लीफ़ा बिन सलमान अल-ख़लीफ़ा ओडिशा के दाना माझी को आर्थिक सहायता भिजवाई है. जब बहरीन के प्रधानमंत्री ने समाचारों से जाना कि गरीबी से जूझ रहे ओडिशा के दाना माझी को अपनी पत्नी का शव 12 किलोमीटर तक कंधे पर ढोकर ले जाना पड़ा तो उन्हें बेहद पीड़ा हुई.
गल्फ डिजिटल न्यूज के हवाले से खबर है कि इसके बाद बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस ख़लीफ़ा बिन सलमान अल-ख़लीफ़ा के दफ्तर ने भारत स्थित अपने दूतावास को निर्देश दिया तथा दाना माझी को आर्थिक मदद पहुंचाई.
उल्लेखनीय है कि दाना माझी द्वारा अपने मृत पत्नी को शव वाहन न मिलने के कारण 12 किलोमीटर तक अपने कंदे पर ढोना पड़ा था. इससे ओडिशा सरकार की खासी किरकिरी हुई थी.