इससे दोस्तों को चौंका सकते हैं
नई दिल्ली | बीबीसी: ये नंबर किसी भी प्रीपेड नंबर की तरह काम कर सकता है. अगर आप भारत में रहते हैं, तो जिस शहर में रहते हैं, उसका नंबर आपके पास होगा. अगर दिल्ली या मुंबई में रहते हैं तो आपके लैंडलाइन फ़ोन पर नंबर डायल करने से पहले आपको शहर का कोड डायल करना पड़ता है.
लेकिन अब कनेक्टेड दुनिया में आप दुनिया के कई देशों के फ़ोन नंबर अपने नाम कर सकते हैं. बस जो आपको चाहिए वो है एक कनेक्टेड डिवाइस- आपका स्मार्टफ़ोन.
इनमें से कुछ नंबर तो ऐसे भी हैं जिन पर आप अपना व्हाट्सऐप अकाउंट भी सेटअप कर सकते हैं.
ऐसे कई ऐप हैं जिन्हें आप डाउनलोड करके अमरीका या यूरोपीय देश का नंबर अपने स्मार्टफ़ोन पर डाल सकते हैं.
हो सकता है इसके लिए आपको हर महीने क़रीब एक डॉलर यानी क़रीब 67 रुपए चुकाने पड़ें.
ऐसा ही एक ऐप है Voxox. इसे अपने स्मार्टफ़ोन पर डाउनलोड कर लीजिए और उसके बाद अपना लॉग इन नाम और पासवर्ड सेट अप कर लें.
लॉग इन करते ही आपको आपका नंबर स्क्रीन पर बायीं तरफ़ दिखाई देगा. आप कई देशों में से चुन सकते हैं कि आपको कहां का नंबर चाहिए. इस नंबर पर आप अपना व्हाट्सऐप नंबर भी सेट कर सकते हैं, ताकि सभी को विश्वास हो जाए कि आपका नंबर विदेश का है.
जैसा आप स्काइप या किसी प्रीपेड नंबर के साथ करते हैं, कॉल करने के लिए आपको अपने अकाउंट में पैसे डालने होंगे.
अपने अकाउंट को रिचार्ज करें और बस दोस्तों को कॉल करना शुरू कर दें.