बास्केटबॉल: महिलाओं में छत्तीसगढ़ को खिताब
नई दिल्ली | एजेंसी: छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने थ्यागराज स्टेडियम में आयोजित 64वीं राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया.
इस टीम ने बुधवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में रेलवे को 81-77 से हराया. रेलवे की टीम लगातार 10 साल से यह खिताब जीतती आ रही थी लेकिन 2000 में पूर्ण राज्य का दर्जा पाने वाले छत्तीसगढ़ की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उसके वर्चस्व को तोड़ दिया.
कविता ने एक बार फिर विजयी टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन किया. कविता ने 25 अंक हासिल किए. इसके अलावा कविता ने 13 रीबाउंड बनाए. सरनजीत कौर ने विजयी टीम के लिए 20 अंक बनाए.
भारत की अंतर्राष्ट्रीय टीम में शामिल गीथू अना जोस, जो कि रेलवे के लिए प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं, भी अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सकीं. जोस ने 17 अंक बनाए.
अंजू लाकरा ने हालांकि रेलवे के लिए 23 अंक बनाए. इनमें सात तीन प्वाइंटर शामिल हैं.