बैंकिंग, रियल्टी के कारण बाजार गिरा
मुंबई | एजेंसी: देश के शेयर बाजार में बैंकिंग, रियल्टी ,धातु तथा हेल्थ केयर के शेयर गिरे. इन सब की गिरावट तथा टीसीएस, इंफोसिस और भारती एयरटेल में नगण्य तेजी के कारण शेयर बाजार 500 से भई ज्यादा अंक लुढ़क गया. देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 538.12 अंकों की गिरावट के साथ 26,781.44 पर और निफ्टी 152.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,067.60 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138.38 अंकों की गिरावट के साथ 27,181.18 पर खुला और 538.12 अंकों या 1.97 फीसदी गिरावट के साथ 26,781.44 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,199.37 के ऊपरी और 26,736.23 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से मात्र तीन शेयरों टीसीएस 3.40 फीसदी, इंफोसिस 0.69 फीसदी और भारती एयरटेल 0.01 फीसदी में तेजी दर्ज की गई.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एसएसएलटी 7.77 फीसदी, डॉ. रेड्डीज लैब 6.32 फीसदी हिंडाल्को 5.67 फीसदी, एसबीआईएन 4.66 फीसदी और टाटा पावर 4.59 फीसदी.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,172.60 पर खुला और 152.00 अंकों या 1.85 फीसदी गिरावट के साथ 8,067.60 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,189.35 के ऊपरी और 8,052.60 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप 297.89 अंकों की गिरावट के साथ 9,764.69 पर और स्मॉलकैप 369.29 अंकों की गिरावट के साथ 10,628.62 पर बंद हुआ.
बीएसई के 12 में से मात्र दो सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी 1.66 फीसदी और प्रौद्योगिकी 1.12 फीसदी में तेजी रही.
बीएसई के धातु 4.17 फीसदी, रियल्टी 3.80 फीसदी, तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं 3.08 फीसदी, बैंकिंग 2.91 फीसदी और स्वास्थ्य सेवाएं 2.75 फीसदी में सर्वाधिक गिरावट रही.
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 518 शेयरों में तेजी और 2,362 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 81 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हआ.