राष्ट्र

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का निधन

सिकंदराबाद | एजेंसी: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का शनिवार को सिंकदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.

बंगारू लक्ष्मण 74 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि लक्ष्मण लंबे समय से बीमार थे. उनके परिवार में एक बेटा और तीन बेटियां हैं.

लक्ष्मण वर्ष 1999-2000 के दौरान वाजपेयी सरकार में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रहे थे और 2000-2001 में भाजपा अध्यक्ष पद पर रह चुक थे.

वर्ष 2001 में समाचार पत्रिका ‘तहलका’ के स्टिंग ऑपरेशन में घूस लेते हुए पकड़े जाने के बाद उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था.

सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 27 अप्रैल 2012 को बंगारू लक्ष्मण को चार साल जेल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. अक्टूबर 2012 में दिल्ली उच्च न्यायालय ने खराब स्वास्थ्य को देखते हुए बंगारू को जमानत दे दी थी.

error: Content is protected !!