बाज़ार

एक्सिस बैंक में विदेशी निवेश सीमा बढ़ी

नई दिल्ली | एजेंसी: सरकार ने गुरुवार को एक्सिस बैंक में विदेशी हिस्सेदारी वर्तमान 49 फीसदी से बढ़ाकर 62 फीसदी करने का फैसला किया.

इससे देश में 7,250 करोड़ रुपये का निवेश प्रवाह होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडलीय समिति ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी.

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यहां जारी एक बयान में कहा गया, “आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने एक्सिस बैंक लिमिटेड के विदेशी निवेश को 49 फीसदी से 62 फीसदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, लेकिन यह शर्त रखा है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की कुल हिस्सेदारी बैंक की चुकता शेयर पूंजी की 49 फीसदी से अधिक नहीं हो.”

बयान में कहा गया, “इस मंजूरी से देश में करीब 7,250 करोड़ रुपये का विदेशी पूंजी प्रवाह हो सकता है.”

error: Content is protected !!