खेल

ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला एशेज़ टेस्ट

ब्रिस्बेन | एजेंसी: तेज गेंदबाज मिशेल जानसन (42/5) की कहर बरपाती गेंदों की बदौलत आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गाबा मैदान पर खेले गए एशेज-2013/14 के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 381 रनों के भारी अंतर से हरा दिया.

मैच का फैसला चार दिनों में हो गया. इस जीत ने आस्ट्रेलिया को पांच मैचों की इस श्रृंखला में 1-0 से आगे कर दिया है. इंग्लैंड ने इस साल गर्मियों में आस्ट्रेलिया को अपने घर में 3-0 से हराया था.

आस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (124)और कप्तान माइकल क्लार्क (113) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैंड के सामने 561 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने तीसरे दिन की समाप्ति तक दो विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाए थे और चौथे दिन उसके सभी बल्लेबाज 179 रनों पर पवेलियन लौट गए.

कप्तान एलिस्टर कुक ने 65 रनों की पारी खेली जबकि केविन पीटरसन 26, इयान बेल 32 और जोए रूट ने नाबाद 26 रन बनाए. सात बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके. जानसन ने इस मैच में कुल 11 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए. दूसरी पारी में रायन हैरिस और नेथन लियोन ने भी दो-दो विकेट लिए.

संक्षिप्त स्कोर : आस्ट्रेलिया पहली पारी 295 और दूसरी पारी सात विकेट पर 401 (घोषित), इंग्लैंड पहली पारी 136 और दूसरी पारी 179 रन.

error: Content is protected !!