खेल

वेस्टइंडीज के 25 ओवरों में 3 विकेट पर 128 रन

कोच्चि | एजेंसी: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने गुरुवार को कोच्चि के नेहरू स्टेडियम में जारी भारत के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में तीन विकेट पर 128 रन बना लिए हैं.

डारेन ब्रावो 37 और लेंडल सिमंस 20 रन बनाकर नाबाद हैं. ब्रावो और सिमंस के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ब्रावो ने तीन चौके और एक छक्का लगाया है, जबकि सिमंस की पारी में एक चौका शामिल है.

वेस्टइंडीज को मैच के दूसरे ही गेंद में पहला चौंकाने वाला झटका सलामी धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल के रूप में लगा. गेल को गेंदबाजी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने शून्य के कुल योग पर रन आउट किया. तेज रन लेने के चक्कर में गेल के पैर की मांसपेशी में गंभीर खिंचाव भी आ गया.

इसके बाद जॉनसन चार्ल्स और मार्लन सैमुएल्स ने दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज की पारी को काफी हद तक संभाल लिया. लेकिन चार्ल्स अपने अर्धशतक से आठ रन पहले रविंद्र जडेजा की गेंद पर उन्हीं के हाथों लपक लिए गए. चार्ल्स ने 34 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया.

चार्ल्स के जाने के बाद सैमुएल्स भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 77 के कुल योग पर सुरेश रैना की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इसके बाद हालांकि ब्रावो और सिमंस ने चौथे विकेट के लिए अब तक अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है.

error: Content is protected !!