राष्ट्र

आसाराम के विरोधी गवाह अमृत की मौत

अहमदाबाद | संवाददाता: आसाराम बापू के खिलाफ गवाही देने वाले उनके पूर्व वैद्य अमृत प्रजापति की आज मौत हो गई. 22 मई को राजकोट में अमृत प्रजापति को दो अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मंगलवार की सुबह 55 साल के अमृत प्रजापति की मौत हो गई.

अमृत प्रजापति आसाराम के उन नजदीकी लोगों में थे, जिन्होंने 12 साल तक आसाराम के साथ रहने के बाद उनका साथ छोड़ दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि आसाराम महिलाओं के साथ दुष्कर्म में लिप्त हैं. अमृत प्रजापति ने बताया था कि आसाराम किस तरह अफीम की खेती करवाते हैं और उसका सेवन करते हैं. आसाराम के खिलाफ उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाये थे.

अमृत प्रजापति को गोली मारने के मामले में पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. माना जा रहा है कि उनकी मौत के बाद पुलिस इस मामले को अपनी सुविधानुसार बंद भी कर सकती है.

आसाराम बापू के खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं और वे फिलहाल जेल में ही हैं. उनके बेटे के खिलाफ भी दुष्कर्म समेत कई गंभीर आरोप हैं. बाप-बेटे ने कई बार अपनी जमानत की कोशिश की लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिल पाई है.

error: Content is protected !!