राष्ट्र

कैग को जेटली की नसीहत

नई दिल्ली | एजेंसी: कैग की रिपोर्ट पर संसद में हंगामा मचाने वाले जेटली ने उसे अपने निष्कर्षो को सनसनीखेज न बनाने की नसीहत दे डाली. बुधवार को कैग द्वारा आयोजित समारोह में बोलते हुए वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा, “लेखा परीक्षक को यह ध्यान में रखना चाहिए कि वह एक निर्णय की समीक्षा कर रहा है जो लिया जा चुका है. उसे देखना है कि क्या उस निर्णय में उचित प्रक्रिया अपनाई गई?”

जेटली ने आगे कहा “उसे इसे सनसनीखेज बनाने की जरूरत नहीं है. उसे समाचारों की सुखिर्यों में आने की जरूरत नहीं है.” गौरतलब है कि कैग ने ही कोयला आवंटन तथा 2 जी घोटाले का पर्दाफाश किया था जिसे कांग्रेस अब तक भुगत रही है. वित्तमंत्री जेटली ने समारोह में आगे कहा “यदि उसे पता चलता है कि निर्णय भ्रष्ट विचार से लिया गया है तो इस बारे में टिप्पणी करने में स्वविवेक के प्रयोग का स्तर पूरी तरह से अलग होना चाहिए.”

जाहिर है कि कभी कैग के रिपोर्टो को लेकर कांग्रेस पर हमले करने वाली भाजपा, सरकार बन जाने के बाद उसे हद में रहने की नसीहत दे रही है.

error: Content is protected !!