फिलीपींस के तूफान पीड़ितों की मदद करेंगी अम्मा
कोच्चि | एजेंसी: देश की शीर्ष आध्यात्मिक हस्ती माता अमृतानंदमयी देवी ने कहा है कि वह फिलीपींस में भयानक तूफान हेयान से प्रभावित लोगों को 20 लाख डॉलर का राहत एवं पुनर्वास सहायता प्रदान करेंगी.
हेयान को फिलीपींस में आया अब तक का सबसे भयावह तूफान माना जा रहा है. इससे वहां 1.3 करोड़ लोग प्रभावित हुए तथा 10 लाख मकान ध्वस्त हो गए.
‘अम्मा’ नाम से लोकप्रिय माता अमृतानंदमयी ने एक वक्तव्य में कहा कि फिलीपींस को दी जाने वाली राहत राशि की आधी रकम माता अमृतानंदमयी मठ (एमएएम) द्वारा नकद दान दी जाएगी, जबकि शेष धन बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा. यह राहत राशि कैलिफोर्निया स्थित माता अमृतानंदमयी केंद्र प्रदान करेगा.
अम्मा ने वक्तव्य में कहा, “फिलीपींस में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत का कारण बनी इस तबाही के बारे में सुनकर मैं बेहद व्यथित हूं. इसके कारण पहले से ही गरीबी में जी रहे लोगों पर अतिरिक्त मुसीबत टूट पड़ी है.”