राष्ट्र

अमिताभ ने राजनीति से की तौबा

नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: अमिताभ बच्चन ने एक बार राजनीति से तौबा कर ली है अब वह कभी भी राजनीति में वापस नहीं आना चाहते हैं. उल्लेखनीय है उनके दोस्त स्व. राजीव गांधी ने उन्हें राजनीति में उतारा था तथा अमिताभ ने हेमंतीनंदन बहुगुणा को चुनाव में शिक्कत दी थी. राजनीति में धमाकेदार एंट्री करने का बावजूद उन्हें राजनीति रास नहीं आई तथा अमिताभ ने उससे तीन वर्षो में ही तौबा कर लिया. आज की तारीख में अमिताभ बच्चन का संबंध गांधी परिवार से मधुर नहीं रहा है. वहीं, उन्की पत्नी जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं. अब महानायक अभिताभ बच्चन राजनीति में अपने प्रवेश को एक भूल मानते हैं. उनका कहना कि वह यह भूल दोबारा कभी नहीं दोहराएंगे. अमिताभ ने वर्ष 1984 में इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी, लेकिन उन्होंने तीन साल बाद ही सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था.

यहां शनिवार को ‘एजेंडा आजतक’ के एक सत्र में अमिताभ ने कहा, “राजनीति में जाना एक भूल थी. मैं भावनाओं में बहकर उस क्षेत्र में गया, लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि राजनैतिक अखाड़े की वास्तविकता, भावनाओं से बहुत अलग है. इसलिए मैंने राजनीति छोड़ दी.”

उन्होंने कहा, “मैंने दोबारा कभी राजनीति में वापस जाने की बात नहीं सोची.”

अमिताभ अपने दिवंगत पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता ‘मधुशाला’ पढ़ते हुए यादों में खो गए.

अमिताभ ने बताया कि उनके पिता मद्यत्यागी थे, लेकिन उनकी कविताएं शराब और शराबियों पर हैं.

उन्होंने बताया, “यह मधुशाला 1933 में लिखी गई थी और 1935 में प्रकाशित हुई थी. यह अद्भुत है कि यह कविता अभी भी लोगों को आकर्षित करती है. मेरे पिता ने कभी शराब नहीं पी, लेकिन उनकी कविताओं में शराब का जिक्र है. तब यह चर्चा का गरम मुद्दा था.”

उन्होंने बताया, “उनकी कविताओं ने उस समय क्रांतिकारी विचारों का दर्शाया था.”

अमिताभ फिलहाल विजय नांबियार की फिल्म ‘वजीर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में फरहान अख्तर भी नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!