दिल्ली में जोगी के बंगले की बत्ती गुल
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के दिल्ली स्थित सरकारी बंगले की बिजली तथा पानी का कनेक्शन काट दिया गया है. गौरतलब है कि अजीत जोगी इस बार महासमुंद से लोकसभा का चुनाव हार गयेहैं तथा वर्तमान में सांसद नहीं हैं. फिलहाल, अजीत जोगी ने दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में अपना नया ठिकाना बना लिया है.
ज्ञात्वय रहे कि नये सांसदों के लिये आवास की व्यवस्था करने के लिये यह कदम उठाया गया है. नई दिल्ली म्यूनिशिपल कारपोरेशन और सीपीडब्ल्यूडी द्वारा शुरू किये गए संयुक्त अभियान में अजीत जोगी समेत 30 पूर्व सांसदों के सरकारी घरों के बिजली पानी के कनेक्शन काटे गए हैं. इनमें 4 पूर्व कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी नार्थ एवेन्यू के बंगलपा नंबर 85 में वर्ष 1986 से रह रहे थे. यहा तक की उनके छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहते भी यह बंगला उनके नाम से अलाट था.