छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री भ्रष्ट-जोगी

रायपुर | संवाददाता: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री भ्रष्ट हैं. जोगी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में केवल राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा पर कार्रवाई पर्याप्त नहीं है. यहां तो पूरे कुएं में भांग डली हुई है.

अजीत जोगी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य के मुखिया रमन सिंह जो लोक सुराज अभियान चला रहे हैं, वह उनके पुत्र व विधायक अमित जोगी के अभियान की कॉपी है. मुख्यमंत्री रमन सिंह अमित जोगी के अभियान की नकल कर रहे हैं और आम लोगों के घर में जा कर बच्चे को गोद में उठा रहे हैं, उनके साथ खाना खा रहे हैं.

अजीत जोगी ने कहा कि घुड़सवार घोड़ा चराने में मस्त हैं और अफसर अपने में. यही कारण है कि राज्य में एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. जोगी ने अधिकारियों का बचाव करते हुये कहा कि दोषारोपण अधिकारियों पर नहीं, राजनेताओं पर किया जाना चाहिये.

अजीत जोगी ने अपनी पार्टी की चुनावी तैयारी को लेकर कहा कि चुनाव में जीतने वाले नेता को ही टिकट दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के विस्तार के लिये 40 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. आने वाले दिनों में 10 और लोगों को ज़िलों की कमान दी जायेगी.

अजीत जोगी ने अपनी पार्टी को विस्तारित करते हुये जिन ज़िलाध्यक्षों की घोषणा की है, वे इस प्रकार हैं.

डॉ. ओमप्रकाश देवांगन (रायपुर शहर), डॉ. बालमुकुंद देवांगन (दुर्ग ग्रामीण) गोपाल केशरवानी (अंबिकापुर ग्रामीण), दानिश रफीक (अंबिकापुर शहर), अर्जुन हिरमानी (बालोद), प्रमोद शर्मा (बलौदाबाजार), सुक्कू यादव (बलरामपुर),अंतुराम कश्यप (बस्तर), डीपी धृततलहरे (बेमेतरा), रामबाबू शर्मा (भानुप्रतापपुर), जहीर खान (भिलाई नगर), ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी (बिलासपुर ग्रामीण), बबलू सिद्दकी (दंतेवाड़ा), शरद रणसिंह (धमतरी), नथमल शर्मा (गरियाबंद), पुलक भट्टाचार्य (जगदलपुर नगर), संतोष गुप्ता (जांजगीर), कृपाश्ंकर भगत (जशपुर), पवन कौशिक (कांकेर), अगम दास अनंत (कवर्धा ग्रामीण), हिजबुल खान (कवर्धा नगर), राम सिंह अग्रवाल (कोरबा), शाहिद मेहमूद (कोरिया नगर), गुलाब सिंह (कोरिया), शेख छोटे मियां (महासमुंद), पंकज यादव (नारायणपुर), एमएस पैकरा (पत्थलगांव), सत्यनारायण तिवारी (पेंड्रा-मरवाही-गौरेला), डॉ. नरेन्द्र सिंह (प्रतापपुर), हृदयराम राठिया (रायगढ़ ग्रामीण), बजरंग अग्रवाल (रायगढ़ नगर), सरदार जनरैल सिंह भाटिया (राजनांदगांव ग्रामीण), मेहूल मारू (राजनांदगांव शहर), गीतांजली पटेल (सक्ती), त्रिलोचन नायक (सरायपाली), निर्मला बंजारे (सारंगढ़), आयतुराम मंडावी (सुकमा), सुरेन्द्र चौधरी (सूरजपुर) और मनोज पाण्डेय (वैशालीनगर).

इसके अलावा जिन लोगों को पार्टी में ज़िले का उपाध्यक्ष बनाया है, उनमें प्रदीप पनगर अहिवारा, कार्तिकराम लाखे आरंग-अभनपुर, टंकेश्वर भारद्वाज चित्रकोट, पन्ना साहू धरसींवा, अजय ताम्रकार कसडोल, शैलेष सिंह कटघोरा, नासिर मेमन खैरागढ़, अर्चना उपाध्याय कोरबा, केशव पोद्दार मनेन्द्रगढ़, संजीत ठाकुर मोहला मानपुर, राकेश ठाकुर पाटन, इंद्रजीत सिंह ठाकुर रायपुर दक्षिण नगर, अमर गिदवानी रायपुर उत्तर, अब्दुल रज्जाक रामपुर, सैय्यद निहाल बिलासपुर रेलवे परिक्षेत्र, जय भगवान अग्रवाल सीतापुर, संतोष कौशिक तखतपुर और पी कुमार डे बसना शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!