99 रुपये में सात शहरों की सैर करायेगी एयर एशिया इंडिया
नई दिल्ली | संवाददाता: एयर एशिया इंडिया ने दावा किया है कि वह 99 रुपयों में सात बड़े शहरों की सैर करायेगी. कंपनी का कहना है कि बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे और रांची के लिये बेस फेयर 99 रुपये के आसपास या उससे थोड़ा-बहुत ज्यादा होगा.
हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि बेस फेयर के अलावा लगेज, फ्यूल वगैरह का खर्चा कितना होगा.
एयर एशिया इंडिया ने देश के अलावा विदेश की यात्रा का भी ऑफर दिया है. कंपनी के अनुसार इंटरनेशल फ्लाइट की बेस टिकट 1,499 रुपये से शुरू होगी. इसमें एशिया-पसेफिक रीजन के दस देशों में से कहीं की भी टिकट बुक करवाई जा सकती है. इसमें ऑकलैंड, बाली, बैंकॉक, कुआलालंपुर, मेलबर्न, सिंगापुर और सिडनी शामिल हैं.
कंपनी का कहना है कि ऑफर की टिकट 15 जनवरी से 21 जनवरी तक ली जा सकती है. इस कंपनी में टाटा संस की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष शेयर्ष मलेशिया की एयर एशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटिड नामक कंपनी के पास है.
2012 में शुरु हुई इस कंपनी के इन ऑफर को लेकर कुछ यात्रियों का कहना है कि बेस फेयर के अलावा जो अन्य शुल्क वसुले जाते हैं, उसके कारण यात्रियों के समक्ष कोई लाभ की स्थिति नहीं रहती.