अफजल गुरु के बेटे गालिब को 12वीं में 88.2% अंक
नई दिल्ली। डेस्क: मोहम्मद अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु ने 88.2% अंक के साथ 12वीं कक्षा पास की है. भारतीय संसद पर हमले की साजिश रचने के दोषी थे अफजल गुरु. ध्यान रहे गालिब ने 10वीं में 95 फीसदी अंक हासिल किए थे.
गुरुवार को घोषित हुए जम्मू-कश्मीर बोर्ड के 12 कक्षा के नतीजो के अनुसार, गालिब ने कुल 500 अंकों में से 441 अंक हासिल किए हैं. उसे सभी पांच विषयों में ‘ए’ ग्रेड मिले हैं.साइंस के स्टूडेंट ग़ालिब ने 12वीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी ली थी. इन तीनों विषयों के अलावा उसने एनवॉयरमेंटल साइंस भी थी, जिसमें उसने सबसे अधिक 94 अंक हासिल किए हैं.
10वीं का परिणाम आने का बाद 2016 में गालिब गुरु ने कहा था कि वह मेडिकल की पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहते हैं. गालिब गुरु ने कहा, यह मेरे माता-पिता और परिवार का सपना है कि मैं डॉक्टर बनूं और मैं इसे पूरा करने की कोशिश करूंगा.
10वीं में गालिब ने बोर्ड परीक्षा में 500 में से 474 नंबर हासिल किए थे. वह उस वक्त बोर्ड का सेकंड टॉपर थे. ग़ालिब की इस कामयाबी की सोशल मीडिया में काफी सराहना हो रही है.