सोमवार से संसद, अडानी का मुद्दा रहेगा गरम
नई दिल्ली | डेस्क : सोमवार से शुरु हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में अडानी का मुद्दा एक बार फिर गरम रह सकता है. विपक्षी दलों ने रविवार को हुए सर्वदलीय बैठक में अडानी समूह पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा की मांग की है.
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा. उससे पहले आजआयोजित सर्वदलीय बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, कांग्रेस नेता जयराम रमेश और गौरव गोगोई के अलावा टी शिवा, हरसिमरत कौर बादल, अनुप्रिया पटेल समेत कई नेता शामिल हुए.
कांग्रेस नेता और सांसद प्रमोद तिवारी ने बैठक के बाद कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अडानी समूह पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर संसद में चर्चा की अनुमति देने का सरकार से आग्रह किया है. हम चाहते हैं कि सोमवार को संसद की बैठक में सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया जाए.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह देश के आर्थिक और सुरक्षा हितों से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा है क्योंकि कंपनी ने अपनी सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए अनुकूल सौदा पाने के वास्ते नेताओं और नौकरशाहों को 2,300 करोड़ रुपये से अधिक का कथित तौर पर भुगतान किया है.
माना जा रहा है कि विपक्षी दल मणिपुर का मुद्दा भी फिर से संसद में उठ सकता है. ताजा चुनाव परिणाम और ईवीएम जैसे मुद्दे भी संसद में उठ सकते हैं.