पास-पड़ोस

विज्ञापन में मीनाक्षी नटराजन को बताया नक्सली

मंदसौर | एजेंसी: मध्य प्रदेश के मंदसौर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार मीनाक्षी नटराजन के खिलाफ अखबारों में छपा एक विज्ञापन चर्चाओं में है. इस विज्ञापन में मीनाक्षी को नक्सली बताया गया है.

मीनाक्षी की ओर से इस विज्ञापन पर सख्त आपत्ति दर्ज कराते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की गई है. मीनाक्षी नटराजन को लेकर विरोधी उम्मीदवार ने एक विज्ञापन जारी किया है. इस विज्ञापन में कहा गया है कि ‘गांधीवादी चेहरे के पीछे नक्सली चेहरा है.’

मीनाक्षी ने इस विज्ञापन पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “जब भी कोई व्यक्ति गरीबों, पिछड़ों की लड़ाई लड़ता है तो उस पर इस तरह के आरोप लगते हैं. इन आरोपों को लेकर मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं. आरोपों का जवाब मैं नहीं, क्षेत्र की जनता देगी.”

वहीं, मीनाक्षी के वकील प्रकाश कुमार ने कहा कि उनकी ओर से इस विज्ञापन को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की गई है. उन्हें उम्मीद है कि इस तरह के विज्ञापन जारी करने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज होगा.

error: Content is protected !!