एबी वर्धन का निधन
नई दिल्ली। संवाददाता: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता एबी बर्धन नहीं रहे.
दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में बर्धन ने आखिरी सांस ली. वे 92 साल के थे और उन्हें सात दिसंबर को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने बर्धन को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है, “लाल सलाम, कॉमरेड बर्धन. आपकी बुद्धिमत्ता, अनुभव और मार्गदर्शन याद आएगा कॉमरेड. भारतीय क्रांति को आगे ले जाने का संकल्प लेते हैं.”
वे ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस से काफ़ी लंबे समय तक जुड़े रहे और इसके अध्यक्ष भी बने.
महाराष्ट्र के रहने वाले अर्धेंदु भूषण बर्धन सीपीआई के महासचिव भी बने. वे पहली बार 1957 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महाराष्ट्र से चुने गए.
साल 1996 में इंद्रजीत गुप्ता के निधन के बाद वे पार्टी के महासचिव बने.