अबूझमाड़ में मारे गए पांच माओवादियों की शिनाख्त
जगदलपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगल में मारे गए पांच माओवादियों की पहचान पुलिस ने कर ली है.
मारे गए माओवादियों में दो महिला व तीन पुरुष शामिल थे.इन पर कुल 21 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
पुलिस के मुताबिक बीते दिनों पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें पुलिस जवानों ने पांच माओवादियों के मार गिराया था.
घटना स्थल से पुलिस ने पांचों का शव बरामद किया था. मारे गए माओवादियों की पहचान पूरी हो गई है.
इनकी पहचान पीपीसीएम, पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सदस्य देव सिंह, दिनेश, सुमती उर्फ कमला उर्फ कविता, सुकमती एवं गट्टाकाल मिलिशिया कमाण्डर महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया गया कि माओवादी देवसिंह, दिनेश, सुमती और सुकमती पर 5-5 लाख रुपये का ईनाम घोषित था. इसी तरह महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी पर एक लाख का ईनाम था.
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय ने बताया गया कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान में तीन जनवरी को जिला दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर, कोण्डागांव की डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर अबूझमाड़ क्षेत्र में निकली थी.
इस अभियान के दौरान चार जनवरी को ग्राम गट्टाकाल के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
मुठभेड़ के बाद सभी टीमों द्वारा घटना स्थल की जांच करने पर 2 महिला और 3 पुरूष सहित कुल 5 वर्दीधारी माओवादियों का शव बरामद हुआ था.
साथ ही माओवादियों के पास से 01 नग एके-47, 2 नग एसएलआर, 1 नग 8 एमएम रायफल, 1 नग 12 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया था.