छत्तीसगढ़बस्तर

पुलिस मुठभेड़ में 4 माओवादी मारे गये

बीजापुर | संवाददाता: पुलिस ने एक मुठभेड़ में चार माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी ने बताया कि बीजापुर से देर रात सूचना के आधार पर डीआरजी के 55 जवानों को ऑपरेशन के लिए मिरतुर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया था जहां हल्लुर के जंगलों में माओवादियों के एक दस्ते के साथ जवानों की मुठभेड़ हो गई.

करीब दो घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के भैरमगढ़ इलाके के इंटेलीजेंस चीफ व स्माल एक्शन टीम के कमांडर रैनु हेमला सहित चार नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें दो पुरुष और दो महिला नक्सली हैं. घटनास्थल से एक भरमार, एक 12 बोर बन्दूक, एक 303 रायफल और एक सर्विस पिस्टल बरामद की गई है.

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में से फिलहाल सिर्फ दो की शिनाख्त हो पाई है, जिसमें रैनु हेमला के अलावा एक महिला एलओएस सदस्य सुंदरी शामिल है. आईजी ने बताया कि नक्सली कमांडर रैनु पर दो दर्जन से ज्यादा मामलों के स्थायी वारंट लंबित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!