संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, मोदी अडानी एक हैं
नई दिल्ली | डेस्क : अडानी के मुद्दे पर संसद में लगातार चल रहा गतिरोध आज भी बरकरार रहा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने आज जेपीसी यानी संयुक्त संसदीय समिति से अडानी रिश्वतखोरी मामले की जांच की मांग को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन किया.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई विपक्षी सांसद आज हाफ़ जैकेट पहन कर संसद पहुँचे थे, जिस पर लिखा था – मोदी अदानी एक हैं.
संसद के बाहर प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा “मोदी जी, अदानी जी की जांच नहीं करवा सकते हैं. क्योंकि अगर वो करवाएंगे तो अपनी ही जांच करवाएंगे.”
राहुल गांधी ने कहा, “मोदी और अदानी एक हैं. मोदी और अदानी दो नहीं हैं एक हैं.”
मौके पर उपस्थित प्रियंका गांधी ने कहा-“जब दुनिया अडानी पर सवाल उठा रही है, तो प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं?”
उधर संसद के भीतर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को देशद्रोही बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद सदन में हंगामा शुरु हो गया.
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने दुबे की टिप्पणियों की निंदा करते हुए उन्हें “असंसदीय” कहा और दुबे पर “अडानी का एजेंट” होने का आरोप लगाया. पार्टी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से दुबे की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया.
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने भी दुबे से माफी मांगने की मांग की और भाजपा सांसदों पर अडानी विवाद से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया.