यूबीटी की सरकार बनी तो लड़कों को मुफ्त शिक्षा
मुंबई| डेस्कः शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. उद्धव ने घोषणा पत्र को वचननामा नाम दिया है. इसमें लड़कों को मुफ्त शिक्षा और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को स्थिर करने के आश्वासन के साथ ही धारावी पुनर्विकास परियोजना को रद्द करने का वादा किया है.
घोषणा पत्र जारी करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने अभी शिवसेना की ओर से महाविकास अघाड़ी की सरकार आने के बाद हम क्या-क्या करेंगे, जनता की सेवा हम कैसे करेंगे, उसके लिए हमने वचननामा जनता के सामने रखा है.
उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं. हमने कई वादे पूरे किए हैं और आज भी हमने जो वादे किए हैं, उन्हें हम जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद पूरा करेंगे.
इस दौरान उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
हर जिले में शिवाजी का मंदिर
उन्होंने वादा किया है कि हर जिले में मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बनाया जाएगा.
उन्होंने पुरानी पेंशन योजना लागू करने और आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा हटाने का भी वादा किया है.
ठाकरे ने आश्वासन दिया कि जिस तरह से राज्य में छात्राओं को सरकारी नीति के तहत मुफ्त शिक्षा मिल रही है, अगर एमवीए सत्ता में आती है तो इसे छात्रों के लिए भी लागू किया जाएगा.
उन्होंने सार्वजनिक परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का भी वादा किया.
महिलाओं के लिए पुलिस थाना
वचननामा में यह भी कहा गया है कि राज्य के पुलिस बल में 18 हजार महिलाओं की भर्ती के अलावा महाराष्ट्र में ऐसे पुलिस थाने भी स्थापित किए जाएंगे, जिनमें सिर्फ महिलाएं होंगी.
इसी तरह शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ‘धरती पुत्रों’ के लिए किफायती मकान बनाए जाएंगे.
उनकी पार्टी रोजगार सृजन की दिशा में भी काम करेगी.
सभी जिले में हर तीन महीने में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे.