छत्तीसगढ़

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोमवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया. राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस के घोषणापत्र में पार्टी द्वारा कई दावे किए गए हैं. इसमें सभी क्षेत्रों और सभी तबके के लोगों का खयाल रखा गया है.

घोषणा पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर शिक्षाकर्मियों के लिए समान काम समान वेतन व्यवस्था लागू की जाएगी. आम लोगों की राय से प्रदेश के विकास हेतु दीर्घकालीन योजनाएं बनाई जाएंगी. यह घोषणापत्र प्रदेश के चार अलग-अलग जगहों पर भी प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जारी किए हैं.

कांग्रेस के घोषणापत्र के प्रमुख बिंदु :

1. धान का समर्थन मूल्य 2000 रुपये किया जाएगा.
2. बस्तर से पलायन रोकने के लिए विकास योजना बनाई जाएगी.
3. बिजली की बढ़ी हुई दरों में कमी की जाएगी.
4. किसान की मर्जी के बिना जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा.
5. प्रदेश में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा.
6. मीडियाकर्मियों के लिए दुर्घटना राशि पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा. 7. हाथियों से जनहानि पर पांच लाख रुपए का मुआवजा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!