‘सिंघम अगेन’ से पहले अजय देवगन की फिल्म ‘नाम’ का एलान
मुंबई| डेस्कः बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ इस साल दीवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस बीच अजय देवगन की एक और फिल्म ‘नाम’ की रिलीज तारीख का ऐलान हो गया है.
‘नाम’ 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
शनिवार को इस फिल्म का पोस्टर भी जारी हो गया है. इसमें अजय देवगन के अलावा समीरा रेड्डी और भूमिका चावला नजर आएंगी.
इस फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली थीं, लेकिन बाद में उन्होंने मना कर दिया. जिसके बाद उन्हें समीरा रेड्डी ने रिप्लेस किया था.
‘नाम’ का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. यह अजय के साथ अनीस की चौथी फिल्म हैं.
इससे पहले वे ‘हलचल’, ‘प्यार तो होना ही था’ और ‘दीवानगी’ में काम कर चुके हैं.
‘नाम’ एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी याददाश्त खो देता है और अपनी पहचान खोजने के लिए यात्रा पर निकल पड़ता है.
फिल्म की शूटिंग स्विट्जरलैंड और मुंबई में हुई है.
इस बीच, देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया-3’ एक नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगी.
‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में हैं.