देश विदेश

भारतीय पुलिस की छापेमारी से नाराज़ नेपाल

काठमांडू | एजेंसी: नेपाली क्षेत्र में एक घर पर भारतीय पुलिस के छापे की कार्रवाई को लेकर स्थानीय नेताओं, सरकारी अधिकारियों और लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.

यह घटना इस सप्ताह की शुरुआत में हुई थी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भारतीय पुलिस के एक सशस्त्र दल ने दक्षिणी नेपाल के बरदिया जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप एक घर पर छापामारी की.

उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने स्थानीय निवासी मंजूर प्रसाद श्रेष्ठ के घर पर अपराधियों की तलाश में छापा मारा.

मंजूर की पत्नी देवी ने मीडिया को बताया, “मेरे विरोध के बावजूद वे लोग घर में घुस गए. घर में सोए बच्चे डर गए.”

नेपाल पुलिस के प्रवक्ता नवराज सिलवाल ने कहा कि भारतीय पुलिस का बिना कोई सूचना दिए नेपाली क्षेत्र में स्थित घर पर छापामारी करना अंतर्राष्ट्रीय कानून के खिलाफ है.

सिलवाल ने सिन्हुआ को बताया, “उन्हें ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है. इस मुद्दे पर शीर्ष स्तर पर बातचीत की जा रही है.”

राजनीतिक नेताओं ने इस घटना को भारत द्वारा नेपाल की संप्रभुता पर सीधा हमला करार दिया है.

error: Content is protected !!