ख़बर ख़ासताज़ा खबरसेंट्रल गोंडवाना

पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 की मौत

पुणे| डेस्कः महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई.

इस हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक इंजीनियर सवार थे.

प्रारंभिक जांच में कोहरे के कारण हादसा होना बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक घटना ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के नजदीक बावधन क्षेत्र के एक पहाड़ी इलाके के पास हुई.

हेलीकॉप्टर दिल्ली की निजी कंपनी ‘हेरिटेज एविएशन’ का है. जिसने यहां ऑक्सफोर्ड काउंटी गोल्फ कोर्स हेलीपैड से मुंबई के जुहू के लिए उड़ान भरी थी.

उड़ान भरने के करीब 10 मिनट बाद हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया.

पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम भेज दी गई है.

अग्निशमन विभाग के वाहनों के साथ हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.

हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी और उसके सभी हिस्से बिखर गए थे.

पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी अनिल डिमले ने बताया कि मृतकों की पहचान गिरीश कुमार, प्रीतम सिंह भारद्वाज और परमजीत सिंह के रूप में हुई है.

अगस्त में भी हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश

इससे पहले 24 अगस्त को मुंबई से हैदराबाद जा रहा निजी हेलीकॉप्टर पुणे में क्रैश हो गया था.

हेलीकॉप्टर में पायलट सहित कुल चार यात्री सवार थे.

यह हादसा पुणे जिले के पौड गांव में हुआ था.

हेलीकॉप्टर का स्वामित्व एक निजी विमानन कंपनी के पास था.

इस हादसे में पायलट और तीनों यात्रियों को मामूली चोट लगी थी.

उस समय भी खराब मौसम के कारण हादसा हुआ था.

चालक दल में कैप्टन आनंद, वीर भाटिया, अमर दीप सिंह और एसपी राम शामिल थे.

*प्रतीकात्मक तस्वीर

error: Content is protected !!