सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी
रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी सीजीपीएससी ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है.
कुल 142 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी.
इस परीक्षा में 3597 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें से 703 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए चयन किया गया है.
परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट https:\\psc.cg.gov.in\पर जाकर देख सकते हैं.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की थी, जिसमें 1 लाख 58 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.
प्रारंभिक परीक्षा में 3597 उम्मीदवार पास हुए थे. इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 से 27 जून 2024 तक किया गया था.
मुख्य परीक्षा में पास हुए 703 परीक्षार्थियों को अब साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है.
आयोग ने साक्षात्कार की तारीख अभी जारी नहीं की है. इसकी जानकारी जल्द ही आयोग की वेबसाइट में दी जाएगी.
साक्षात्कार से एक दिन पहले होगा दस्तावेज सत्यापन
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में पास हुए सभी उम्मीदवारों का साक्षात्कार से एक दिन पहले दस्तावेज सत्यापन होगा.
इसके लिए उम्मीदवार को अपने मूल दस्तावेजों के साथ आयोग में उपस्थित होना होगा.
जो अभ्यर्थी अपने दस्तावेज सत्यापित नहीं कराएंगे, उन्हें साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जाएगा.