सेंट्रल गोंडवाना

मुस्लिम वोट साधने बुर्का बांटने का ऐलान, मचा बवाल

मुंबई| डेस्कः महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर वोट बैंक की राजनीति शुरू हो गई है.

सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं.

सत्ताधारी महायुति के शिवसेना के विधायक ने तो मुस्लिमों का वोट हासिल करने मुस्लिम महिलाओं को बुर्का बांटने का ऐलान कर दिया है.

इसके लिए बैनर-पोस्टर लगवाए गए हैं, जिसे लेकर बवाल मच गया है.

शिंदे गुट की विधायक यामिनी जाधव ने अपने विधानसभा क्षेत्र भायखला में जो बैनर लगवाएं हैं, उसमें लिखा है कि इस विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मुस्लिम महिलाओं को बुर्का बांटे जाएंगे.

इसको लेकर सूबे की सियासत गरमा गई है.

विपक्ष ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर धर्म आधारित अवसरवादी राजनीति करने का आरोप लगाया है.

विधायक यामिनी जाधव ने 2019 के विधानसभा चुनाव में भायखला से शानदार जीत दर्ज की थी.

उनके खाते में यहां से 51 हजार 180 वोट आए थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अन्ना मधु चौहान को 24 हजार 139 वोट मिले थे.

लेकिन वर्तमान के लोकसभा चुनाव में मामला कुछ उल्टा पड़ गया था.

मुंबई की भायखला विधानसभा सीट दक्षिण मुंबई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

यहां से लोकसभा चुनाव में शिंदे गुट की ओर से यामिनी जाधव को प्रत्याशी बनाया गया था.

यामिनी पहले उद्दव गुट में थीं, बाद में शिंदे सेना में शामिल हो गई थीं.

लोकसभा में यामिनी को मतदाताओं का उतना प्यार नहीं मिला और वे चुनाव हार गईं.

उन्हें अपने ही इलाके में हार का सामना करना पड़ा.

यूबीटी सेना के अरविंद सावंत ने जीत दर्ज की थी और उन्हें भायखला इलाके के अल्पसंख्यक वोट बड़ी संख्या में मिले थे.

error: Content is protected !!