ख़बर ख़ासताज़ा खबररायपुर

छत्तीसगढ़ में कई आईएएस-आईएफएस अफ़सरों का तबादला

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को कई आईएएस व आईएफएस अफ़सरों का तबादला किया है. कुछ अफसरों को उनके कार्य के अतिरिक्त दूसरे प्रभार सौंपे गए हैं. इनमें कई वरिष्ठ अफ़सर शामिल हैं.

वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा को नागरिक आपूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

इसी तरह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे रजत कुमार को सरकार ने वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग का सचिव बनाया है.

अंकित आनंद को योजना आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग का सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है. उनके जिम्मे सचिव बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग और अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल का अतिरिक्त प्रभार रहेगा.

राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री के सचिव बसवराजू एस को विमानन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

भीम सिंह को सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बनाया गया है.

राजेश सिंह राणा को क्रेडा का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है. उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास अधिकरण का मुख्य कार्यरालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र को जल जीवन मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

जितेंद्र कुमार शुक्ला को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का संचालक बनाया गया है.

चिप्स के सीईओ प्रभात मलिक को उद्योग विभाग का संचालक बनाया गया है.

संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संचालक विवेक आचार्य को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

भारतीय वन सेवा के विश्वेश कुमार को राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है.

error: Content is protected !!