छत्तीसगढ़ में कॉलेज की 87 हज़ार सीटें खाली रह गईं
रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ में अलग-अलग विश्वविद्यालय के कॉलेज की 87 हज़ार से अधिक सीटें इस साल खाली रह गईं.
31 जुलाई को प्रवेश की अंतिम तारीख़ ख़त्म होने के बाद इसे 16 अगस्त तक के लिए बढ़ाया गया था.
हालत ये हुई कि जिन बच्चों ने प्रवेश के लिए आवेदन ही नहीं दिया था, उनसे भी नये सिरे से आवेदन ले कर प्रवेश देने की कोशिश की गई.
लेकिन तारीख़ बढ़ाए जाने और इस तरह की कोशिश के बाद भी राज्य में अलग-अलग विश्वविद्यालयों से जुड़े कॉलेजों की आधी सीटें खाली रह गईं.
बस्तर से लेकर सरगुजा तक के आंकड़े बताते हैं कि राज्य के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में 2,23,536 सीटों में से केवल 1,35,956 बच्चों ने ही प्रवेश लिया.
अलग-अलग विश्वविद्यालयों की 87,580 सीटें खाली रह गईं.
अलग-अलग विश्वविद्यालयों के कॉलेज का हाल
सरगुजा विश्वविद्यालय में लगभग 12 हज़ार सीटें खाली रह गईं.
बिलासपुर के अटल विश्वविद्यालय में 17,580 सीटों पर किसी ने प्रवेश नहीं लिया.
इसी तरह रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में 16 हज़ार सीटें खाली रह गईं.
बस्तर विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों की 9 हज़ार सीटों पर किसी ने प्रवेश नहीं लिया.