छत्तीसगढ़ एसीबी: ससुराल, साढ़ू, बहन से लेकर बुआ के घर तक छापा
रायपुर | संवाददाता:शनिवार को भी छत्तीसगढ़ की एसीबी और ईओडबल्यू की छापामारी जारी रही. सुबह से ही रायपुर और भिलाई में कई जगहों पर जांच-पड़ताल चलती रही.
इससे पहले शुक्रवार को समीर विश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया से जुड़े लोगों पर छत्तीसगढ़ एसीबी की छापामारी और जांच, देर शाम तक चलती रही.
इन तीनों के रिश्तेदारों के यहां चली छापामारी में भारी मात्रा में दस्तावेज़ बरामद किए गए हैं.
एसीबी सूत्रों के अनुसार ज़मीन और निवेश से संबंधित दस्तावेज़ों के अलावा कुछ पेन ड्राइव भी जब्त किए गए हैं.
हालांकि इनका विस्तृत विवरण नहीं मिल पाया है.
भूपेश बघेल सरकार में हुए कोयला ट्रांसपोर्ट घोटाला और मनी लॉंड्रिंग के मामले मे तीनों अधिकारी रायपुर सेंट्रल जेल में हैं. इन्हें ईडी ने गिरफ़्तार किया था. लेकिन अब राज्य की आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलग से मामला दर्ज़ कर जांच शुरु की है.
इसी जांच के सिलसिले में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ से लेकर राजस्थान और झारखंड से लेकर बेंगलुरु तक छापामारी की गई.
टीम ने रायपुर में पांच जगहों पर जांच-पड़ताल की.
अनूपगढ़
निलंबित आईएएस समीर विश्नोई की ससुराल राजस्थान के अनूपगढ़ में, सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ की एसीबी की टीम पहुंची.
एसीबी की इस टीम का नेतृत्व डीएसपी राहुल शर्मा कर रहे थे. उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस भी थी.
डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि छत्तीसगढ़ से पहुंची एसीबी की टीम ने पुलिस बल की मांग की थी. जिसके बाद उन्हें पुलिस बल उपलब्ध कराया गया.
शहर के जाने-माने व्यापारी गौरव गोदारा के घर जब एसीबी टीम पहुंची तो घर के लोग सुबह का कामकाज शुरु ही करने वाले थे.
एसीबी की टीम ने घर से सभी लोगों के सेल फोन जब्त कर लिए. घर से बाहर जाने और किसी को भी बाहर से अंदर आने की इजाजत नहीं थी.
समीर विश्नोई की सास और कांग्रेस नेता निर्मला गोदारा अनूपगढ़ नगरपालिका की 2005 से 2010 और इसके बाद 2015 से 2020 तक अध्यक्ष रह चुकी हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार परिवार के लोगों ने एसीबी की टीम से फ़ोन करने की इजाजत मांगी लेकिन टीम ने कार्रवाई होने तक उन्हें किसी से संपर्क करने की इजाजत नहीं दी.
पीलीबंगा
एसीबी की टीम ने पीलीबंगा में तड़के पार्षद शारदा पूनियां के घर पर भी छापा मारा.
इस टीम का नेतृत्व डीएसपी विक्रांत राही कर रहे थे. उनके साथ पीलीबंगा की स्थानीय पुलिस भी थी.
कांग्रेस नेता शारदा पूनियां वार्ड नंबर 34 से पार्षद हैं.
शारदा पूनियां के बेटे सूर्य पूनियां, निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई के साढ़ू हैं.
सूर्य पुनिया के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में भी कामकाज करने की कोशिश की थी.
तड़के जब एसीबी की टीम पहुंची तो अनूपगढ़ की तरह यहां भी घर के सभी सदस्यों के फोन जब्त कर लिए गए.
इसके अलावा घर में किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं थी.
एसीबी की टीम ने लगभग आठ घंटे तक जांच की.
जमशेदपुर
झारखंड के जमशेदपुर में सौम्या चौरसिया की बुआ रहती हैं.
सूत्रों का कहना है कि जमशेदपुर की छापामारी में एसीबी को कुछ खास नहीं मिला है.
हालांकि सौम्या के बुआ के बेटे अनुराग चौरसिया से संबंधित कुछ दस्तावेज़ टीम को ज़रुर मिले हैं.
बैंगलुरु
बैंगलुरु में भी सौम्या चौरसिया के रिश्तेदारों के यहां छापामारी की गई.
इस छापामारी का विवरण नहीं मिल पाया है.
कोरबा
कोरबा में ट्रांसपोर्टनगर के आशीर्वाद प्वाइंट के पास रहने वाले ठेकेदार और व्यापारी एमएस पटेल के घर एसीबी ने छापा मारा.
एमएस पटेल की बहु, सौम्या चौरसिया की छोटी बहन है.
कहा जा रहा है कि कथित रुप से आर्थिक अपराध के पैसे निवेश करने की आशंका में यह छापामारी की गई थी.
हालांकि एसीबी को यहां क्या हासिल हुआ, यह पता नहीं चल पाया है.
रायगढ़
रायगढ़ में बंदे अली फ़ातमी कॉलोनी में ट्रांसपोर्टर नवनीत तिवारी के घर छापा मारा गया.
कोयला घोटाले के आरोपियों से संपर्क और निवेश के मामले में बिलासपुर एसीबी की टीम ने यहां छापामारी की.
छापामारी टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर केशव नारायण आदित्य कर रहे थे.
नवनीत तिनारी के घर में कोई भी उपस्थित नहीं था.
यही कारण है कि एसीबी की टीम यहां नोटिस चिपका कर नवनीत के चाचा के घर पहुंची.
जहां, नवनीत के कई रिश्तेदारों से पूछताछ किए जाने की ख़बर है.
भिलाई
भिलाई में नेहरू नगर ईस्ट निवासी अनिल कुमार पाठक के घर छापामारी की गई.
अनिल कुमार पाठक के घर एवं होटल न्यू हैप्पी हॉर्स नेहरू नगर में एसीबी की टीम चार वाहनों में पहुंची थी.
सूत्रों का कहना है कि अनिल कुमार पाठक को टीम उनके घर से होटल ले कर गई. वहां से कुछ कागजात जब्त किए गए.
इसके बाद टीम उन्हें लेकर फिर से घर पहुंची.
एक वाहन से भी कुछ दस्तावेज़ जब्त होने की ख़बर है.
इसके अलावा कुछ और जगहों पर भी सौम्या चौरसिया के करीबी लोगों के घर पहुंच कर टीम ने जांच की.
सौम्या चौरसिया की मां के घर भी एसीबी ने जांच की.
सौम्या के विश्वस्त कहे जाने वाले मनीष उपाध्याय की गिरफ्तारी के अलावा उसके भी कई करीबी लोगों से पूछताछ की गई.
रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद
निलंबित आईएएस रानू साहू के रायपुर स्थित सरकारी घर के अलावा, एसीबी ने गरियाबंद के पांडूका स्थित रानू साहू के मायके में छापा मारा.
टीम ने महासमुंद स्थित उनके रिश्तेदारों के यहां भी जांच-पड़ताल की.
रायपुर में कम से कम पांच जगहों पर एसीबी ने छापा मार कर कागजात बरामद किए हैं.