ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ विशेष

माओवाद नहीं, फिर भी इन राज्यों को माओवाद प्रभावित राज्य का बजट

रायपुर | संवाददाता: केंद्र सरकार का दावा है कि देश के 9 राज्यों के 38 ज़िले ही माओवाद प्रभावित हैं. लेकिन केंद्र सरकार पिछले कई सालों से माओवाद प्रभावित जिन राज्यों को विशेष मद की धनराशि आवंटित करती है, उनकी संख्या 11 है.

गृह मंत्रालय के अनुसार छत्तीसगढ़ के अलावा देश के 8 राज्य माओवाद प्रभावित हैं.

इनमें मध्यप्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, केरल, ओड़िशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश शामिल हैं.

लेकिन केंद्र सरकार सुरक्षा संबंधी व्यय यानी एसआरई योजना के अंतर्गत वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिन राज्यों को धनराशि देती है, उनमें बिहार और उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं.

केंद्र सरकार का दावा है कि पिछले पांच सालों में इन 11 राज्यों को 1685.65 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

राज्य2020-212021-222022-232023-24
आंध्र प्रदेश8.9510.3914.239.64
बिहार14.2311.7114.1513.11
छत्तीसगढ़140.62136.82133.35176.89
झारखंड77.1284.4560.95102.24
मध्यप्रदेश0.835.084.976.96
महाराष्ट्र32.2510.0015.1537.00
ओडिशा14.1038.4849.4042.80
तेलंगाना9.445.6011.174.66
उत्तर प्रदेश3.220.731.510.00
पश्चिम बंगाल3.733.692.076.52
केरल0.000.000.000.18
कुल304.49306.95306.95400.00

इन नौ राज्यों के 38 ज़िले हैं माओवाद प्रभावित

केंद्र सरकार के आंकड़ों की मानें तो देश के माओवाद प्रभावित ज़िलों में छत्तीसगढ़ के 15 ज़िले शामिल हैं.

इनमें बस्तर का बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा और नारायणपुर शामिल हैं.

इसके अलावा धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और कबीरधाम ज़िला शामिल है.

बिलासपुर संभाग का मुंगेली भी ऐसे ज़िलों में शामिल है.

छत्तीसगढ़ के बाद सर्वाधिक पांच प्रभावित ज़िले झारखंड के हैं, जिनमें गिरिडीह, गुमला, लातेहार, लोहरदगा और पश्चिम सिंहभूम शामिल हैं.

मध्यप्रदेश का डिंडौरी, बालाघाट और मंडला ज़िला इस श्रेणी में शामिल है.

इसी तरह महाराष्ट्र का गढ़चिरौली, गोंदिया, आंध्र प्रदेश का अल्लूरी सीताराम राजू, तेलंगाना का भद्राद्री-कोठागुडेम और मुलुगू और ओड़िशा का कालाहांडी, कंधमाल, बोलंगिर, मलकानगिरी, नवरंगपुर, नुआपाड़ा और रायगड़ा ज़िला प्रभावित ज़िलों की सूची में शामिल है.

केरल का वायनाड व कन्नूर और पश्चिम बंगाल का झाड़ग्राम इन ज़िलों में शुमार है.

error: Content is protected !!