छत्तीसगढ़सरगुजा

छत्तीसगढ़: गांजा तस्करी का मार्ग

जशपुर | संवाददाता: इन दिनों छत्तीसगढ़ को गांजा तस्कर एक मार्ग के रूप में उपयोग में ला रहे हैं. दरअसल, ओडिशा में गांजा महज 2 हजार रुपये किलो की दर में मिल जाता है. जबकि यहीं गांजा उत्तरप्रदेश में 20-25 हजार रुपये की दर से बिकता है. इसलिये गांजा तस्कर ओडिशा के सुन्दरगढ़ से गांजा खरीदकर छत्तीसगढ़ के तपकरा होते हुये उत्तरप्रदेश ले जाते हैं.

सोमवार को तपकरा पुलिस ने इसी तरह के एक मामले में गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. सोमवार को यूपी का रहने वाला 28 वर्षीय कन्हैया कुमार अपने होण्डा सिटी कार क्रमांक यूपी 85 एन-0199 में 25 किलो गांजा लादकर मथुरा ले जा रहा था. जहां पर इसे कम से कम 5 लाख रुपयों में बेचा जाता जबकि यह सुन्दरगढ़ से केवल 50 हजार रुपये में खरीदा गया था.

तपकरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कन्हैया कुमार का पीछा करके गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि तपकरा पुलिस ने पिछले साल से अब तक इसी तरह के 9 मामलों में कुल 4 क्विंटल 25 किलो गांजा जब्त किया है. जिसका उत्तरप्रदेश में मूल्य 85 लाख रुपये होता है.

error: Content is protected !!