पास-पड़ोस

यूपी के समाजवादी परिवार में सुलह

लखनऊ | समाचार डेस्क: यूपी के समाजवादी परिवार में सुलह हो गई है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बताया है कि शिवपाल यादव को उनके सभी विभाग वापस कर दिये जायेंगे. इसी के साथ गायत्री प्रजापति को फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा.

इससे पहले अखिलेश यादव से विवाद के बीच शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह को सभी मंत्रिपदों और प्रदेश अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा सौंप दिया था. हालांकि सीएम अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव का इस्तीफा नामंजूर कर दिया था.

शिवपाल ने शुक्रवार मुलायम सिंह के साथ लखनऊ में मुलाकात की थी. इसके बाद ही शिवपाल ने इस्तीफे की पेशकश कर दी. शुक्रवार को ही अखिलेश यादव ने भी मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी.

इस्तीफे के बाद परिवार में लगी आग को बुझाने का दावा करते हुए मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में पार्टी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके रहते पार्टी में फूट नहीं हो सकती. कार्यकर्ताओं को दिलासा देते हुए मुलायम ने कहा कि बाप-बेटे में थोड़ी अनबन कहां नहीं होती है, लेकिन पार्टी में फूट नहीं है और पार्टी एकजुट है.

error: Content is protected !!