पी. ए. संगमा का निधन
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी.ए. संगमा का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 1996 से 1998 तक लोकसभा अध्यक्ष रहे. संगमा का जन्म एक सितंबर, 1947 को मेघालय में हुआ था. उन्होंने शिलांग से स्नातक की पढ़ाई की और उसके बाद असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की. वह 1977 में पहली बार सांसद बने.
संगमा 1988 से 1991 तक मेघालय के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव लड़ा था, हालांकि इसमें उन्हें हार मिली. उनकी बेटी अगाथा भी सांसद रह चुकी हैं.