राष्ट्र

आपस में न लड़े, चुनाव नजदीक है: राहुल

तिरुवनंतपुरम | समाचार डेस्क: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में पार्टी नेताओं से अभी आपस में लड़ने मना किया है क्योंकि आगे विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बु़धवार को केरल में पार्टी नेताओं से आपस में न लड़ने का आग्रह किया और कहा कि कांग्रेस को केवल कांग्रेस ही हरा सकती है.

राहुल ने यहां कहा, “कांग्रेस एक परिवार की तरह है और परिवार के सदस्यों की तरह उनमें आपस में लड़ाई हो सकती है, लेकिन यह अभी नहीं होनी चाहिए क्योंकि अभी चुनाव नजदीक है.”

राहुल ने कहा, “केरल में कांग्रेस को केवल कांग्रेस ही हरा सकती है. मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी यह कभी नहीं कर सकती. यहां पार्टी का हर नेता बेहद कुशल है. हर किसी में गुण के साथ दोष भी होते हैं.”

उन्होंने कहा, “आपको एकजुट रहना चाहिए. अगर आप ऐसा कर पाए तो संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा फिर से सत्ता हासिल कर लेगा.”

पार्टी की राज्य इकाई में अंदरूनी मतभेदों की खबर के बाद गांधी ने यह वक्तव्य दिया है.

उन्होंने कहा, “आप सभी को एकजुट रहना चाहिए. चुनाव के बाद मैं आपकी बातें सुनूंगा”.

error: Content is protected !!