राष्ट्र

फसल भी ‘मेक इन इंडिया’: राहुल

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा किसान जो फसल उगा रहें हैं वह भी ‘मेक इन इंडिया’ है. अपने पंजाब दौरे से लौटकर राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दों को लोकसभा में उठाया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें पंजाब में किसानों से मिलने जाना चाहिए. राहुल ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा, “मैं मंगलवार पंजाब में था और वहां मंडियों में किसानों से मिला..किसान वहां रो रहे हैं और हरियाणा के कृषि मंत्री का कहना है कि आत्महत्या करने वाले कायर लोग हैं.”

राहुल ने कहा, “सरकार कहती है ‘मेक इन इंडिया’ हो.. यह हमारी सरकार है, आपकी सरकार है, लेकिन यह किसानों की सरकार नहीं है.”

मोदी पर चुटकी लेते हुए राहुल ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री भारत भ्रमण पर हैं, उन्हें हरहाल में पंजाब जाना चाहिए. फिर उन्हें पता चलेगा कि क्या हो रहा है.. किसानों के उग रहे गेहूं भी ‘मेक इन इंडिया’ है.”

राहुल द्वारा मोदी पर किए गए हमले से लोकसभा में हंगामा खड़ा हो गया और सत्तारूढ़ गठबंधन दल के सदस्य राहुल की टिप्पणी का विरोध करने लगे.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राहुल का जवाब देते हुए कहा, “हम वह कर रहे हैं जो आपने देश के लिए नहीं किया.”

हंगामे के कारण लोकसभा की कार्रवाई थोड़ी देर के लिए स्थगित करनी पड़ी.

इससे पहले राहुल ने बुधवार सुबह दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया के साथ संक्षिप्त बातचीत में कहा, “प्रधानमंत्री ‘मेक इन इंडिया’ की बात करते हैं. पंजाब के किसान से ज्यादा ‘मेक इन इंडिया’ कोई नहीं करता. उन्होंने अनाजों का उत्पादन कर भारत को खड़ा किया है.”

राहुल ने कहा, “जब गरीब ‘मेक इन इंडिया’ करते हैं, तो क्या यह ‘मेक इन इंडिया’ नहीं है? क्या यह अलग है?”

उन्होंने कहा कि केंद्र तथा पंजाब सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिए.

कांग्रेस नेता ने कहा, “किसान और श्रमिक देश की रीढ़ हैं. ‘मेक इन इंडिया’ की शुरुआत इनसे होनी चाहिए.”

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने जहां किसानों को लेकर राहुल की चिंता को ‘राजनीतिक हथकंडा’ करार दिया है, वहीं राहुल ने कहा, “मुझे जब भी लगेगा कि किसानों और श्रमिकों का शोषण हो रहा है, मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा. मैं उनके पास जाउंगा और उनकी आवाज उठाउंगा.”

राहुल ने पंजाब के सरहिंद, खन्ना और मंडी गोबिंदगढ़ शहर में मंगलवार को अनाज मंडी का दौरा किया और गेंहूं की सरकारी खरीद तथा भंडारण में आ रही किसानों की समस्या को सुना.

उन्होंने अपनी इस यत्रा के लिए राहुल ने रेलगाड़ी के द्वितीय श्रेणी के जनरल डिब्बे में सफर किया.

उन्होंने मोदी सरकार और अकाली दल-भाजपा गठबंधन सरकार पर किसानों की समस्या को लेकर उदासीन रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया.

पंजाब में किसान सरकारी एजेंसियों द्वारा मंडी से गेहूं न खरीदने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

राहुल मंगलवार रात चंडीगढ़ पहुंचे और बुधवार सुबह दिल्ली रवाना होने से पहले पूरी रात वहीं रुके.

उनके साथ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे.

error: Content is protected !!