अक्षय थैक्स क्वीन ऑफ जॉर्डन
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: अक्षय कुमार ने जॉर्डन की रानी, रानिया अल-अब्दुल्ला को उनके सहृगयता के लिये धन्यवाद दिया है. जॉर्डन की रानी ने भारतीयों को कुवैत से निकालनें में मदद की थी. अक्षय कुमार ने जॉर्डन की रानी, रानिया अल-अब्दुल्ला के प्रति उनके उन प्रयासों के लिए आदर व्यक्त किया है, जिसमें उन्होंने शरणार्थियों की हिफाजत की थी. आज दुनिया एक बार फिर एक बड़े शरणार्थी संकट का सामना कर रही है. गौरतलब है कि इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में स्थित भारतीयों को वहां से निकालने की घटना पर आधारित अक्षय की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ जल्द ही रीलीज होने वाली है.
अक्षय ने माइक्रोब्लॉगिग वेबसाइट ट्विटर पर शरणार्थियों का दर्द साझा किया और रानिया के प्रति आदर जाहिर किया.
अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ की शूटिंग के दौरान शरणार्थियों का दर्द महसूस किया. शरणार्थियों की रक्षा के लिए जॉर्डन और वहां की रानी रानिया के प्रयासों के लिए धन्यवाद.”
Felt the pain of #refugees during @AirliftFilm filming.Respect to Jordan & change-maker @QueenRania‘s ongoing efforts to protect refugees
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 13, 2016
राजा कृष्ण मेनन निर्देशित ‘एयरलिफ्ट’ में अभिनेत्री निमरत कौर भी हैं.
फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होगी.