छत्तीसगढ़

कोयला खदान में बचे 41 मज़दूर

कोरबा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में एसईसीएल के ढेलवाडीह कोयला खदान में आज 41 मज़दूर फंस गये. खदान का फेन टूटने से इन मज़दूरों के फंसने का मामला जैसे ही सामने आया, अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गये.

असल में फेन का इस्तेमाल भूमिगत कोयला खदानों से गैस निकालने के लिये किया जाता है. ऐसे में यह आशंका भी थी कि कहीं खदान में गैस न भर जाये. ऐसा होने पर खदान में फंसे हुये मज़दूरों की जान जा सकती थी.

एसईसीएल के एक अधिकारी के अनुसार इस घटना की खबर मिलते ही आनन-फानन में बचाव और राहत दल को सक्रिय किया गया और मज़दूरों को बाहर निकाला गया. फिलहाल सभी 41 मज़दूर सुरक्षित हैं.

error: Content is protected !!