भारत रत्न: ममता की मुहिम को अमिताभ की ना
कोलकाता | मनोरंजन डेस्क: पश्चिम बंगाल की जिद्दी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को फेसबुक में अमिताभ बच्चन को भारत रत्न दिये जाने के लिये मुहिम छेड़ दी. ममता बनर्जी ने फेसबुक में लिखा है, “अमिताभ बच्चन के लिए पद्म विभूषण पर्याप्त नहीं है. वह दिग्गज अभिनेता हैं और भारत रत्न के हकदार हैं.” The Padma Vibhushan to Amitabh Bachchan is not enough. He is a legend in his lifetime. He deserves a Bharat Ratna. ममता बनर्जी के फेसबुक के वाल पर इसे 9,327 समर्थन मिले हैं तथा 746 लोगों ने इसके समर्थन में अपने कमेंट दिये हैं और 182 लोगों ने इसे शेयर भी किया है. तापस गुप्ता ने इसके समर्थन में लिखा है ” मैं आपसे पूरी तरह से सहमत हूं, जब सचिन को मिल सकता है…” वहीं मानस सरकार ने ममता से सवाल किया है कि इसे उस समय क्यों नहीं उठाया गया जब आप केन्द्र में मंत्री थी. दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को विनम्रता से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस सुझाव से इत्तेफाक नहीं जताया कि उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित करने के बजाय भारत रत्न दिया जाना चाहिए था.
पहले ही पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित 72 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ममता दी, मैं इस तरह के सम्मान का हकदार नहीं हूं. देश ने मुझे जो दिया है उससे अत्यंत सम्मानित महसूस करता हूं.’’ ममता बनर्जी ने सोमवार को ट्वीट भी किया था कि अमिताभ बच्चन भारत रत्न के हकदार हैं. उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन काफी समय से पचड़ों से दूर रहते हैं तथा अभिनय एवं सामाजिक कार्य करने में मशगूल रहते हैं. हालांकि, अमिताभ ने अपने आप को भारत रत्न का हकदार मानने से इंकार कर दिया है परन्तु इतना जरूर है कि अगली बार जब भी भारत रत्न के लिये नामों की सिफारिश समिति के पास जायेगी तो उसमें अमिताभ के नाम पर जरूर विचार किया जायेगा. इसका कारण है कि अमिताभ का कद दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है.