देश विदेश

स्पेनिश पादरियों ने यौन शोषण किया

मैड्रिड | एजेंसी: स्पेन में 10 पादरियों पर बच्चों के यौन शोषण के आरोप में मुकदमा शुरु कर दिया गया है. इन पादरियों पर आरोप है कि इन्होंने बच्चों को अपने घर बुलाकर उनका यौन शोषण किया था. स्पेन के दक्षिणी शहर ग्रैनेडा में एक न्यायाधीश ने 10 रोमन कैथोलिक पादरियों और दो कैथोलिक कर्मचारियों के खिलाफ बच्चों के यौन शोषण मामले में अभियोग शुरू किया है. बीबीसी के मुताबिक, इन 12 लोगों पर 2004-2007 के बीच चार किशोरों के साथ यौन शोषण करने का आरोप है.

पोप फ्रांसिस ने इनमें से एक पीड़ित से नवंबर में बात कर माफी मांगी थी. अब इस पीड़ित की उम्र 24 साल है.

इस युवक ने पोप को शोषण के संबंध में चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद पोप ने माफी मांगी थी.

गौरतलब है कि पोप ने बच्चों के साथ यौन शोषण की घटना को बिल्कुल बर्दाश्त न किए जाने की शपथ ली है.

पोप ने इस मामले की गिरिजाघर द्वारा जांच कराए जाने के आदेश दिए हैं.

नवंबर में कई गिरफ्तारियां हुई थीं, लेकिन संदिग्ध जमानत पर रिहा हैं.

पादरियों पर यह आरोप है कि उन्होंने पीड़ितों को अपने घर बुलाया था, जहां इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया.

घटना से पीड़ितों में गुस्सा है और वह इसे वेटिकन की असफलता मानते हैं, जो इस घटना को छिपाने में शामिल वरिष्ठ अधिकारियों को दंड देने में नाकाम रहा है.

error: Content is protected !!